सिटगेस (स्पेन), छह जुलाई (भाषा) बधिर ओलंपिक की स्वर्ण पदकधारी गोल्फर दीक्षा डागर यहां होने वाले एस्ट्रेला डैम लेडीज ओपन में छह सदस्यीय भारतीय दल की अगुआई करेंगी।
दीक्षा एक महीने से ज्यादा समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं जिसमें अमुडी जर्मन मास्टर्स भी शामिल हैं। उनकी निगाहें अब शीर्ष 10 में जगह के साथ अपने करियर में दूसरी बार लेडीज यूरोपीय टूर खिताब जीतने पर होंगी।
वर्ष 2019 में दीक्षा भारतीय महिला गोल्फर अदिति अशोक के बाद लेडीज यूरोपीय टूर खिताब जीतने वाली दूसरी महिला गोल्फर बनी थीं।
इक्कीस साल की दीक्षा ने इस साल ब्राजील में बधिर ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था।
भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.