हिल्वरसम (नीदरलैंड), 17 मई (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर डच लेडीज ओपन के दूसरे दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेलने के बाद संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
उन्होंने पहले दौर में एक अंडर 71 का स्कोर बनाया था। उनका कुल स्कोर तीन अंडर है। उन्होंने दूसरे दौर में पांच बर्डी के मुकाबले तीन बोगी लगाई।
दूसरे दौर में सभी खिलाड़ियों का खेल अभी खत्म नहीं हुआ लेकिन इंग्लैंड की मिमी रोड्स छह अंडर (69-69) के स्कोर के साथ तालिका में शीर्ष पर है।
अन्य भारतीयों में शुरुआती दिन 73 का कार्ड खेलने वाली अवनी प्रशांत दूसरे दौर में 17 होल तक 2-अंडर पर थी। वह कट में प्रवेश पाने की स्थिति में है।
हिताशी बख्शी (71) संयुक्त 17वें स्थान पर लेकिन उसने अभी तक अपना दूसरा दौर शुरू नहीं किया था। त्वेसा मलिक पहले राउंड में 2-ओवर 74 पर थी। प्रणवी उर्स निराशाजनक 77 का कार्ड खेलने के बाद चोट के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.