केपटाउन, 12 अप्रैल (भाषा) भारत की दीक्षा डागर तीसरे दौर में तीन अंडर 69 के शानदार स्कोर से शनिवार को यहां इनवेस्टेक दक्षिण अफ्रीका महिला ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से 20वें स्थान पर हैं।
दीक्षा की हमवतन प्रणवी उर्स भी संयुक्त रूप से 20वें स्थान पर हैं। उन्होंने तीसरे दौर में 73 का खराब स्कोर बनाया।
दीक्षा और प्रणवी का कुल स्कोर चार अंडर है।
अवनी प्रशांत तीसरे दौर में 74 के स्कोर से कुल एक अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 44वें पायदान पर हैं जबकि कट हासिल करने वाली चौथी भारतीय त्वेसा मलिक (76) संयुक्त रूप से 57वें स्थान पर हैं।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.