scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमखेलधवन और गिल के अर्धशतक, भारत के एक विकेट पर 115 रन

धवन और गिल के अर्धशतक, भारत के एक विकेट पर 115 रन

Text Size:

पोर्ट आफ स्पेन, 27 जुलाई (भाषा) कप्तान शिखर धवन और उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल के अर्धशतक से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां बारिश के कारण खेल रोके जाने तक 24 ओवर में एक विकेट पर 115 रन बनाए।

धवन और शुभमन ने पहले विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की जो इन दोनों की श्रृंखला में दूसरी शतकीय साझेदारी है। पहले मैच में 97 रन की पारी खेलने वाले धवन 74 गेंद में 58 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे।

धवन ने अपनी पारी में सात चौके जड़े। वह हेडन वाल्श की गुगली पर वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन को मिड विकेट पर आसान कैच देकर पवेलियन लौटे।

खेल रोके जाने के समय गिल 65 गेंद में 51 रन बनाकर क्रीज पर थे। वह अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का जड़ चुके हैं। श्रेयर अय्यर दो रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।

धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और गिल के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।

धवन ने जेसन होल्डर पर चौके के साथ खाता खोला जबकि गिल ने जेडन सील्स पर चौके के साथ अपनी पारी की शुरुआत की।

दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआत में सतर्कता दिखाई। धवन ने सील्स और कीमो पॉल पर चौके मारे और फिर होल्डर पर दो चौकों के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया।

गिल ने हेडन वाल्श पर पारी का पहला छक्का जड़ा जबकि धवन ने भी इस स्पिनर पर चौका मारा। उन्होंने पॉल की गेंद पर दो रन के साथ 62 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

भारत के रनों का शतक 20वें ओवर में पूरा हुआ।

गिल ने भी सील्स की गेंद पर एक रन के साथ 60 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

धवन हालांकि वाल्श की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में लहरा बैठे और मिड विकेट पर पूरन ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की।

धवन इस पारी के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 22वें बल्लेबाज भी बने।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments