वडोदरा, 22 जनवरी (भाषा) सोफी डिवाइन की संयमित नाबाद अर्धशतकीय पारी से गुजरात जायंट्स ने उतार-चढ़ाव भरे खेल के बावजूद बृहस्पतिवार को यहां महिला प्रीमियर लीग टी20 मुकाबले में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ आठ विकेट पर 153 रन बनाए।
डिवाइन ने पिछले तीन मैचों की लचर प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए 42 गेंद की पारी में तीन छक्के और दो चौके लगाये।
न्यूजीलैंड की यह अनुभवी खिलाड़ी पारी की शुरुआत में रन आउट होने से बचीं और बाद में 35 रन पर नो-बॉल पर उनका कैच भी छूटा। उन्होंने इसका पूरा लाभ उठाते हुए अंतिम ओवर में शिखा पांडे की गेंदों पर दो छक्के जड़कर जायंट्स को 150 रन के पार पहुंचाया।
टीम हालांकि तेज शुरुआत के बावजूद टीम अपेक्षित स्कोर से करीब 20 रन पीछे रह गई।
गुजरात ने पावरप्ले में लगभग नौ रन प्रति ओवर की रफ्तार से रन बनाए लेकिन यूपी वॉरियर्स के संतुलित गेंदबाजी आक्रमण ने बीच के ओवरों में शानदार वापसी की।
तेज गेंदबाजी क्रांति गौड़ नयी गेंद से बेहद प्रभावशाली रहीं और उन्होंने सटीक लाइन-लेंथ के साथ महज 18 रन देकर दो विकेट चटकाये। इसमें डैनी वायट-हॉज (14) का विकेट भी शामिल था।
सोफी एकलेस्टोन ने भी शुरुआती ओवरों में रन गति पर अंकुश लगाया और अपने पहले ओवर में महज तीन रन दिए।
कप्तान मेग लैनिंग ने स्पिन गेंदबाजों का कुशलता से उपयोग किया। दीप्ति शर्मा, एकलेस्टोन, क्लो ट्रायोन और आशा सोभना ने मिलकर बीच के ओवरों में रन बनाना मुश्किल कर दिया।
ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने गुजरात की कप्तान एशली गार्डनर (पांच) को आउट किया, जबकि इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर एकलेस्टोन ने बेथ मूनी की 34 गेंदों में 38 रन की संयमित पारी का अंत किया।
इसके बाद ट्रायोन ने कनिका आहूजा (छह) को आउट किया जिससे दबाव और बढ़ गया।
गुजरात की टीम 13वें से 16वें ओवर के बीच एक भी बाउंड्री नहीं लगा सकीं और इस दौरान नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।
इससे पहले पावरप्ले में दो विकेट पर 52 रन तक पहुंचने के बावजूद गुजरात रन गति बनाए रखने में संघर्ष कर रही थी, लेकिन डिवाइन की अंतिम ओवरों की तेज बल्लेबाजी ने टीम को एक प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
