scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमखेलदेवदत्त पडिक्कल अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण तीन से चार हफ्ते के लिए बाहर

देवदत्त पडिक्कल अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण तीन से चार हफ्ते के लिए बाहर

Text Size:

बेंगलुरू, 17 अगस्त (भाषा) भारत के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने गुरुवार को पुष्टि की कि वह अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण तीन से चार हफ्ते क्रिकेट से दूर रहेंगे।

भारत के लिए 2021 में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले पडिक्कल को इस महीने की शुरुआत में देवधर ट्रॉफी में खेलते हुए चोट लगी थी।

चोट के कारण पडिक्कल यहां चल रही महाराजा केएससीए टी20 टूर्नामेंट में भी नहीं खेल रहे। उन्हें गुलबर्गा मिस्टिक्स टीम ने चुना था।

पडिक्कल ने ‘फैनकोड’ से कहा, ‘‘देवधर ट्रॉफी के दौरान मेरे बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर हो गया। इसलिए मुझे इसके उपचार के लिए छोटी सर्जरी करानी पड़ी। मैं संभवत: तीन से चार हफ्ते और खेल से दूर रहूंगा। उम्मीद करता हूं कि मैं जल्द ही मैदान पर वापसी करूंगा।’’

भाषा सुधीर पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments