scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमखेलदबदबे के बावजूद भारत ने मौके गंवाये, ईरान से गोलरहित ड्रा खेला

दबदबे के बावजूद भारत ने मौके गंवाये, ईरान से गोलरहित ड्रा खेला

Text Size:

नवी मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने गुरूवार को यहां एएफसी एशियाई कप के अपने शुरूआती मुकाबले में ईरान के खिलाफ पूरी तरह से दबदबा बनाने के बावजूद गोल करने के कई मौके गंवा दिये जिससे उसे गोलरहित ड्रा से संतोष करना पड़ा।

शुरूआती मिनट में ईरान की टीम बेहतर दिख रही थी जिसमें उसे गोल करने के दो मौके भी मिले जिसमें एक क्रासबार पर हिट भी किया। लेकिन घरेलू टीम ने फिर ग्रुप ए के इस मैच के पहले हाफ के बीच में पूरी तरह नियंत्रण बना लिया और अंत तक अपना दबदबा कायम रखा।

भारत ने दूसरे हाफ में एक दूसरे को पास देने का शानदार खेल दिखाया जिसके बारे में मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी ने काफी बात की थी। लेकिन टीम दुर्भाग्यशाली रही कि वह कोई भी गोल करके मैच नहीं जीत सकी।

भारतीय टीम गोल करने की कोशिश में जुटी थी लेकिन ईरान ने उनके लगातार हमलों का डटकर सामना किया। भारतीय टीम ईरान के बॉक्स के अंदर सभी तरह से – क्रास, शॉट्स, हेडर – हमले कर रही थी लेकिन घरेलू टीम फिर भी गोल नहीं कर सकी।

भारत के लिये सबसे अच्छा मौका 76वें मिनट में आया जब स्थानापन्न खिलाड़ी डांगमेई ग्रेस ने गोल के सामने हेडर शॉट लगाया लेकिन ईरान की गोलकीपर जोहरेह कोदाई ने किसी तरह से इसका बचाव कर लिया।

भारतीय टीम अब रविवार को चीनी ताइपे से भिड़ेगी।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments