scorecardresearch
Tuesday, 17 September, 2024
होमखेलदिल्ली का खराब प्रदर्शन जारी, छत्तीसगढ ने बनाये चार विकेट पर 290 रन

दिल्ली का खराब प्रदर्शन जारी, छत्तीसगढ ने बनाये चार विकेट पर 290 रन

Text Size:

गुवाहाटी, तीन मार्च (भाषा ) क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी दिल्ली की टीम का रणजी ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन जारी रहा और ग्रुप एच मैच के पहले दिन छत्तीसगढ ने उसके खिलाफ चार विकेट पर 290 रन बना लिये ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ के लिये अजय मंडल (90 गेंद में 63 रन) , अमनदीप खरे (170 गेंद में नाबाद 68 रन ) और शशांक सिंह ( नाबाद 75) ने उपयोगी पारियां खेली ।

मंडल और सिंह ने पांचवें विकेट के लिये 147 रन की नाबाद साझेदारी की । सानिध्य हुरकट ( 44) और कप्तान हरप्रीत सिंह (21) ने भी अच्छी पारियां खेली ।

दिल्ली के लिये बायें हाथ के स्पिनर विकास मिश्रा ने 65 रन देकर दो विकेट लिये ।

दिल्ली ग्रुप एच की अंकतालिका में सबसे नीचे है जिसने दो मैचों में एक ही अंक बनाया । दूसरी ओर छत्तीसगढ दो मैचों में सात अंक लेकर ग्रुप में शीर्ष पर है ।

दूसरे मैच में तमिलनाडु ने झारखंड के खिलाफ सात विकेट पर 256 रन बनाये । बाबा इंद्रजीत ने शतक जड़ा जबकि आर साइ किशोर ने 81 रन की पारी खेली ।

इंद्रजीत ने 132 गेंद में 11 चौकों और दो छक्कों के साथ 100 रन बनाये । इंद्रजीत और साइ किशोर ने पांचवें विकेट के लिये 171 रन जोड़े । इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु ने चार विकेट 32 रन पर गंवा दिये थे ।

साइ किशोर ने 179 गेंद की पारी में 11 चौके लगाये । राहुल शुक्ला ने 57 रन देकर तीन और अनुकूल रॉय ने 29 रन देकर दो विकेट लिये ।

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments