लुधियाना, एक दिसंबर (भाषा) दिल्ली एफसी ने लगातार दो मैच के बाद वापसी करते हुए शुक्रवार को यहां आईलीग मैच में पूर्व चैम्पियन चर्चिल ब्रदर्स पर 2-1 से जीत हासिल की।
इस जीत से दिल्ली की टीम अंक तालिका में सात मैचों में 10 अंक लेकर छठे स्थान पर पहुंच गयी है और टीम आईजोल एफसी के साथ बराबरी पर है।
हालांकि मैच का पहला गोल चर्चिल ब्रदर्स के लिए उरूग्वे के स्टार मार्टिन शावेस ने 24वें मिनट में किया।
चर्चिल ब्रदर्स ने पहले हाफ तक बढ़त बनाये रखी।
फिर दिल्ली ने 47वें मिनट में सर्गियो बारबोजा के गोल से बराबरी हासिल की।
चर्चिल ब्रदर्स के पोनिफ वाज आत्मघाती गोल कर बैठे जिससे दिल्ली ने 2-1 से बढ़त बनायी जो निर्णायक रही।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.