scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमखेलदिल्ली दबंग ने तमिल थलाइवास और यू मुंबा ने बंगाल वारियर्स को हराया

दिल्ली दबंग ने तमिल थलाइवास और यू मुंबा ने बंगाल वारियर्स को हराया

Text Size:

बेंगलुरू, 12 फरवरी (भाषा) दिल्ली दबंग ने नवीन कुमार के शानदार खेल से प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में शनिवार को यहां तमिल थलाइवास के खिलाफ 32-31 से रोमांचक जीत दर्ज की।

इस स्टार रेडर ने 13 अंक बनाये। अंतिम क्षणों में तमिल टीम ने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन नवीन के प्रदर्शन से दिल्ली की टीम आखिर में जीत हासिल करने में सफल रही।

इस जीत से दिल्ली ने लीग चरण में शीर्ष दो में रहने की अपनी उम्मीदें बढ़ा दी हैं। उसके 19 मैचों में 62 अंक हैं जबकि पटना पाइरेट्स 18 मैचों में 70 अंक लेकर शीर्ष पर है।

एक अन्य मैच में यू मुंबा ने कप्तान फजल अतराचली के आठ टैकल अंकों की मदद से बंगाल वारियर्स पर 37-27 से जीत दर्ज की।

भाषा पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments