scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमखेलदिल्ली की मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाओं का वादा किया

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाओं का वादा किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने और दिल्ली को खेल गतिविधियों का केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने त्यागराज स्टेडियम में युवा खिलाड़ियों और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य खिलाड़ियों का समर्थन करना है ताकि वे राष्ट्रीय और वैश्विक मंच पर देश का नाम रोशन कर सकें।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा एकमात्र सपना है कि हमारे एथलीट विश्व चैंपियन बनें और तिरंगे को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाएं। ’’

मुख्यमंत्री ने बताया कि ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि बढ़ा दी गई है तथा पेशेवर कोचिंग, बेहतर बुनियादी ढांचा और पोषण संबंधित सहायता सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments