मोहाली, 23 मार्च (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स की टीम शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ नौ विकेट पर 174 रन ही बना सकी।
दिसंबर 2022 में सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने 13 गेंद में दो चौके से 18 रन बनाये।
टीम के लिए शीर्ष स्कोरर शाई होप रहे जिन्होंने 33 रन की पारी खेली। उनके अलावा अभिषेक पोरेल ने 32 रन का योगदान दिया।
पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल ने दो दो विकेट चटकाये जबकि कागिसो रबाडा, हरप्रीत बरार और राहुल चाहर को एक एक विकेट मिला।
भाषा
नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.