scorecardresearch
Wednesday, 2 April, 2025
होमखेलसनराइजर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के पास खास रणनीति : विपराज निगम

सनराइजर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के पास खास रणनीति : विपराज निगम

Text Size:

विशाखापत्तनम , 29 मार्च (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला विपराज निगम ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम को जिस तरह लखनऊ सुपर जाइंट्स ने परेशान किया, उसे देखकर उनकी टीम ने भी इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खास रणनीति बनाई है ।

सनराइजर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में छह विकेट पर 286 रन बनाये थे लेकिन दूसरे मैच में लखनऊ ने उसे 200 रन भी पार नहीं करने दिये ।

लखनऊ को एक विकेट से हराने वाली दिल्ली की टीम का सामना रविवार को सनराइजर्स से होगा । पिछले मैच में बल्ले और गेंद से चमकने वाले निगम टीम की तैयारियों को लेकर आश्वस्त हैं ।

उन्होंने मैच से पूर्व मीडिया से कहा ,‘‘ सनराइजर्स बहुत अच्छी टीम है और उसका बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है । लेकिन हम अपनी टीम बैठकों, सत्रों और अभ्यास के दौरान जो भी रणनीति बनाते हैं, उस पर मैचों में अमल करने की कोशिश करते हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ लखनऊ की टीम ने उनके खिलाफ उम्दा गेंदबाजी की । हमने भी कल के मैच के लिये खास रणनीति बनाई है और उम्मीद है कि उस पर अमल कर सकेंगे ।’’

निगम ने आईपीएल में पदार्पण मैच की चौथी ही गेंद पर एडेन माक्ररम जैसे शानदार बल्लेबाज का विकेट लिया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ पहले मैच के लिये मैं कोचिंग स्टाफ और कप्तान का शुक्रगुजार हूं । उन्होंने जिस तरह से मुझ पर भरोसा दिखाया । मैं नर्वस था लेकिन कुछ देर बाद सहज हो गया । पहले मैच में अच्छे प्रदर्शन से आत्मविश्वास बढता है और उम्मीद है कि यह लय कायम रहेगी ।’’

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments