scorecardresearch
Saturday, 24 January, 2026
होमखेलदिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 109 रन पर समेटा

दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 109 रन पर समेटा

Text Size:

वडोदरा, 24 जनवरी (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स ने अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत शनिवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच में तालिका में शीर्ष पर चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 20 ओवर में महज 109 रन पर समेट दिया

आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना 38 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद आरसीबी की शुरूआत काफी धीमी रही। सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस (09) पवेलियन पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी रही जिन्हें मरिजान काप (17 रन देकर दो विकेट) ने छठे ओवर में आउट किया। इस तरह उनके और मंधाना के बीच टीम की 36 रन की सबसे बड़ी साझेदारी का अंत हुआ।

मंधाना ने 34 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। वह 10वें ओवर में मीनू मणि (18 रन देकर दो विकेट) का शिकार हुईं।

इसके बाद टीम ने लगातार विकेट गंवा दिए। मंधाना के अलावा केवल दो अन्य खिलाड़ी ही दोहरे अंक तक पहुंची जिसमें राधा यादव ने 17 गेंद में 18 रन और जॉर्जिया वाल ने 11 रन बनाए।

टीम ने 14वें ओवर में 78 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे और फिर पूरी टीम 20 ओवर में आउट हो गई।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए नंदिनी शर्मा ने 26 रन देकर तीन विकेट झटके।

चिनेली हेनरी ने 22 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए जबकि श्री चरणी को एक विकेट मिला।

भाषा

नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments