गुवाहाटी, 22 अगस्त (भाषा) आरेन डिसिल्वा की हैट्रिक से हैदराबाद एफसी ने मंगलवार को यहां डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप ई के अंतिम मैच में नेपाल के त्रिभुवन आर्मी एफसी को 3-0 से हराया।
इस जीत से हैदराबाद एफसी की टीम ग्रुप में चेन्नईयिन एफसी के बाद दूसरे स्थान पर रही। दिल्ली एफसी ने तीसरा जबकि नेपाल की टीम ने चौथा स्थान हासिल किया।
डिसिल्वा ने 16वें, 24वें और 69वें मिनट में गोल दागे। यह टूर्नामेंट की पांचवीं और किसी भारतीय खिलाड़ी की चौथी हैट्रिक है।
बेंगलुरू एफसी ने डूरंड कप में अपने अभियान का अंत गोकुलम केरल एफसी के खिलाफ 2-0 की जीत के साथ किया।
गोकुलम की टीम ग्रुप सी के अपने शुरुआती दो मैच जीतकर पहले ही क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी। टीम छह अंक के साथ शीर्ष पर रही।
बेंगलुरू एफसी ने पांच अंक के साथ ग्रुप में दूसरा स्थान हासिल किया।
विजेता टीम की ओर से रोबिन यादव और लालपेखलुआ ने गोल दागे।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
