scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमखेलदबंग दिल्ली ने बंगाल वारियर्स के खिलाफ टाई के बाद ‘प्लेऑफ’ स्थान सुनिश्चित किया

दबंग दिल्ली ने बंगाल वारियर्स के खिलाफ टाई के बाद ‘प्लेऑफ’ स्थान सुनिश्चित किया

Text Size:

हैदराबाद, आठ दिसंबर (भाषा) नवीन कुमार के दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन से दबंग दिल्ली ने गुरूवार को यहां बंगाल वारियर्स पर 46-46 से मुकाबला टाई होने के बाद प्रो कबड्डी लीग के ‘प्लेऑफ’ में स्थान पक्का किया।

दिल्ली को अगले दौर में पहुंचने के लिये एक जीत या टाई की दरकार थी। इस कड़े मुकाबले में लीग के इस साल के सर्वश्रेष्ठ दो रेडर भी एक दूसरे के सामने थे। बंगाल की टीम ने हालांकि शुरू में दबदबा बनाया हुआ था और टीम ने ब्रेक तक 25-19 तक बढ़त बनायी हुई थी।

लेकिन दिल्ली ने दूसरे हाफ में वापसी करते स्कोर बराबर कर मैच टाई कराया।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments