डरबन, 12 अगस्त (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर सहित लखनऊ सुपर जायंट्स के पांच खिलाड़ियों ने आरपीएसजी डरबन फ्रेंचाइजी से करार किये।
यह टीम क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की नयी टी20 लीग के उद्घाटन सत्र में भाग लेगी।
करार हासिल करने वाले तीन अन्य खिलाड़ी काइल मायर्स, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपली और दक्षिण अफ्रीका के उभरते हुए क्रिकेटर प्रेनेलन सुब्रयान हैं।
यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति में आरपीएसजी के अध्यक्ष संजीव गोयंका ने कहा, ‘‘ मैं आरपीएसजी डरबन परिवार में सभी खिलाड़ियों का स्वागत करता हूं। यह एक नयी शुरुआत है। हमें विश्वास है कि प्रतिभाशाली खिलाड़ी टीम की नींव को मजबूत करेंगे। ’’
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.