scorecardresearch
गुरूवार, 17 अप्रैल, 2025
होमखेलक्रॉफोर्ड ने क्लार्क को हराकर एसएम कृष्णा मेमोरियल ओपन का खिताब जीता

क्रॉफोर्ड ने क्लार्क को हराकर एसएम कृष्णा मेमोरियल ओपन का खिताब जीता

Text Size:

बेंगलुरू, छह अप्रैल (भाषा) ग्रेट ब्रिटेन के ओलिवर क्रॉफोर्ड ने रविवार को यहां एसएम कृष्णा मेमोरियल ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता जब फाइनल में उनके हमवतन जे क्लार्क टखने में चोट के कारण मुकाबले के बीच से हट गए।

दूसरे वरीय क्रॉफोर्ड ने शानदार शुरुआत करते हुए शुरुआती 25 मिनट में ही 4-0 की बढ़त बना ली।

शेनझेन और लुआन में लगातार दो खिताब जीतने के बाद यहां आए इंग्लैंड के क्रॉफोर्ड ने अपने पहले ही सर्विस गेम में ब्रेक प्वाइंट बचाया।

शीर्ष वरीय क्लार्क ने अगले गेम में डबल फॉल्ट करके क्रॉफोर्ड को अपनी सर्विस तोड़ने का मौका दे दिया।

पच्चीस साल के क्रॉफोर्ड ने इसके बाद अपनी सर्विस बचाई और फिर दोबारा क्लार्क की सर्विस तोड़कर 4-0 की बढ़त बना ली।

चार हफ्तों में चौथा फाइनल खेल रहे क्लार्क ने इसके बाद टाइम आउट लेकर अपने दाएं टखने का उपचार कराया।

ब्रेक से क्लार्क को मदद मिली और उन्होंने अगले ही गेम में क्रॉफोर्ड की सर्विस तोड़ दी।

छब्बीस साल के क्लार्क को हालांकि दोबारा दर्द महसूस होने लगा और उन्होंने आठवें गेम में मुकाबले से हटने का फैसला किया।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments