scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमखेलप्रगति के लिए निरंतरता सर्वोपरि, विश्व कप से पहले हॉकी कोच शोपमैन ने कहा

प्रगति के लिए निरंतरता सर्वोपरि, विश्व कप से पहले हॉकी कोच शोपमैन ने कहा

Text Size:

… सौम्याज्योति एस चौधरी….

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) भारतीय महिला हॉकी टीम की कोच यानेके शोपमैन ने निरंतरता पर जोर देते हुए शुक्रवार को कहा कि आगामी विश्व कप के अभियान में टीम इसके बिना ज्यादा आगे जाने में संघर्ष करेगी। विश्व कप नीदरलैंड और स्पेन की संयुक्त मेजबानी में एक से 17 जुलाई तक खेला जायेगा। चार साल में एक बार होने वाले टूर्नामेंट में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ परिणाम 1974 के शुरुआती सत्र में चौथा स्थान रहा है। टीम 2018 में आठवें स्थान पर थी। शोपमैन ने कहा, ‘‘ प्रदर्शन में निरंतरता बनाये रखना जरूरी है। अगर हम लगातार अच्छा खेलते है तो सेमीफाइनल और विश्व कप में पोडियम स्थान (शीर्ष तीन) हासिल करने की संभावना है। लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही तो क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर होने का खतरा रहेगा।’’ कोच ने कहा कि खिलाड़ियों को निरंतरता हासिल करने के लिए अपनी क्षमता को समझने और मैदान पर प्रदर्शन करने की जरूरत है। इस 45 साल की कोच ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारे पास काफी संभावनाएं हैं और अगर हम वास्तव में अपनी क्षमता से खेलते हैं तो हम एक कठिन टीम हैं।’’ नीदरलैंड के लिए दो बार ओलंपिक पदक विजेता डिफेंडर शोपमैन ने कहा कि विश्व कप में सफलता हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस बात पर ध्यान देना है कि खिलाड़ी मैदान पर जिम्मेदारी उठा रहे है और उन्हें खुद के प्रदर्शन पर कितना विश्वास हैं ।’’ तोक्यो ओलंपिक के बाद मुख्य कोच के तौर पर टीम की कमान संभालने वाली शोपमैन ने कहा, ‘‘ सच कहूं तो मैं मानती हूं कि हमारा स्तर शीर्ष टीमों के बराबर का है। हम शीर्ष छह टीम में हैं। अर्जेंटीना (हाल ही में प्रो लीग में) के खिलाफ हमारे प्रदर्शन ने दिखाया कि हम किसी भी देश के खिलाफ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।’’ भारत एफआईएच प्रो लीग के अपने शुरुआती सत्र में तीसरे स्थान पर रहा और शोपमैन ने कहा कि बेल्जियम और अर्जेंटीना के खिलाफ हाल के कड़े मुकाबले विश्व कप से बहुत पहले टीम के लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ हम अपनी तैयारी से काफी खुश हैं। हमारे पास एक और सप्ताह है। पिछले सप्ताह हमने प्रो लीग के मैच खेले थे। हमारे प्रदर्शन को देख कर कहा जा सकता है कि हमारी तैयारी सही दिशा में जा रही है। प्रो लीग के अपने पहले सत्र में शीर्ष तीन में रहना हमारे लिए शानदार है।’’भाषा आनन्द नमितानमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments