नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) स्वतंत्र क्लब के कर्नल राजपाल सिंह को दिल्ली जूडो परिषद का अध्यक्ष और भारतीय जूडो अकादमी के नवीन चौहान को महासचिव चुना गया है।
दिल्ली जूडो परिषद के चुनाव शनिवार को राजधानी में हुए।
खेल संस्था ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि स्वतंत्र क्लब के कर्नल राजपाल सिंह को दिल्ली जूडो परिषद का अध्यक्ष चुना गया है। उनके व्यापक प्रशासनिक अनुभव और खेलों के विकास के प्रति अटूट प्रतिबद्धता से परिषद को गतिशील और दूरदर्शी नेतृत्व मिलने की उम्मीद है। ’’
सोनम को कोषाध्यक्ष चुना गया है। अर्जुन पुरस्कार विजेता अकरम शाह एथलीट आयोग के अध्यक्ष होंगे।
चुनाव निर्वाचन अधिकारी शिवनाथ कुमार और दिल्ली ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक परमजीत सिंह द्वारा कराया गया।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.