scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमखेलडायमंड लीग के दोहा चरण से अभियान का आगाज करेंगे चोपड़ा , जेना भी दौड़ में

डायमंड लीग के दोहा चरण से अभियान का आगाज करेंगे चोपड़ा , जेना भी दौड़ में

Text Size:

दोहा, 15 मई (भाषा) दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शुक्रवार को यहां अपने डायमंड लीग अभियान की शुरूआत करेंगे तो उनकी नजरें इस साल के आखिर में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में खिताब बरकरार रखने पर लगी होंगी ।

भारतीयों के बड़ी तादाद में होने से चोपड़ा को यहां काफी समर्थन मिलेगा । उनका सामना दो बार के विश्व चैम्पियन और 2024 ओलंपिक कांस्य पदक विजेता ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स, चेक गणराज्य के याकूब वाडलेश, जर्मनी के जूलियन वेबर और मैक्स डेहनिंग, कीनिया के जूलियस येगो और जापान के रॉडरिक जेंकी डीन से होगा ।

ये सभी बड़ी स्पर्धाओं में चोपड़ा के प्रतिद्वंद्वी रह चुके हैं । पेरिस ओलंपिक 2024 के स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम इसमें भाग नहीं ले रहे हैं ।

एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता भारत के ही किशोर जेना भी 11 प्रतियोगियों में से हैं । जेना का सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 87 . 54 मीटर है जो पिछली बार यहां 76 . 31 मीटर का थ्रो लगाकर नौवे स्थान पर रहे थे ।

वाडलेश ने यहां 88 . 38 मीटर के थ्रो के साथ खिताब जीता था जबकि चोपड़ा दो सेंटीमीटर पीछे रहे थे । पीटर्स 86 . 62 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर थे ।

तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण और पेरिस में रजत पदक जीतने वाले चोपड़ा ने सबसे पहले 2018 में यहां डायमंड लीग में भाग लिया था और चौथे स्थान पर रहे थे ।

उन्होंने 2023 में यहां खिताब जीता और 2024 में दूसरे स्थान पर रहे ।

विश्व रिकॉर्डधारी कई बार के ओलंपिक चैम्पियन चेक गणराज्य के जान जेलेंजी से कोचिंग ले रहे चोपड़ा ने कहा ,‘‘ कतर में भारतीयों से मिलने वाले समर्थन से मैं हमेशा अभिभूत रहता हूं । मेरे पास उनका धन्यवाद करने के लिये शब्द नहीं हैं ।’’

चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 89 . 94 मीटर है और वह इस बार 90 मीटर की बाधा पार करना चाहते हैं । जेलेंजी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 98 . 48 मीटर रहा है ।

राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी गुलवीर सिंह और पारूल चौधरी क्रमश: पुरूष और महिलाओं की 5000 और 3000 मीटर स्टीपलचेस में उतरेंगे ।

चोपड़ा, पीटर्स, येगो, डीन और जेना को 24 मई को बेंगलुरू में नीरज चोपड़ा क्लासिक खेलना था लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण उसे स्थगित कर दिया गया ।

चोपड़ा इसके बाद पोलैंड में ओरलेन जानुज कुसोसिंकी स्मृति टूर्नामेंट खेलेंगे ।वह 24 जून से चेक गणराज्य में गोल्डन स्पाइक 2025 में भाग लेंगे जहां पिछले दो सत्र में वह चोट के कारण नहीं खेल सके थे ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments