scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमखेलचेन्नई में शतरंज ओलंपियाड में हिस्सा नहीं लेगा चीन

चेन्नई में शतरंज ओलंपियाड में हिस्सा नहीं लेगा चीन

Text Size:

चेन्नई, 25 जून (भाषा) चीन यहां मामल्लापुरम में 28 जुलाई में होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड में हिस्सा नहीं लेगा।

कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के मौके पर एक सवाल का जवाब देते हुए दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी और चीन के शीर्ष खिलाड़ी डिंग लिरेन ने कहा कि न तो वह और न ही टीम ओलंपियाड में हिस्सा लेगी।

मैड्रिड में टूर्नामेंट में खेल रहे लिरेन ने कहा, ‘‘नहीं, मुझे लगता है कि चीन की टीम नहीं खेलेगी। ’’

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के सचिव और ओलंपियाड टूर्नामेंट के निदेशक भरत सिंह चौहान के अनुसार चीन के खिलाड़ी ने हालांकि टीम के हिस्सा नहीं लेने के लिये कोई कारण नहीं बताया।

उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘हां, चीन की (ओपन) पुरूष और महिला टीम चेन्नई ओलंपियाड में नहीं खेलेगी। इसका कारण स्पष्ट नहीं है। ’’

 भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments