scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमखेलचेतेश्वर पुजारा ने मिडिलसेक्स के खिलाफ बनाया नया रिकॉर्ड, इस सीजन में ठोका तीसरा दोहरा शतक

चेतेश्वर पुजारा ने मिडिलसेक्स के खिलाफ बनाया नया रिकॉर्ड, इस सीजन में ठोका तीसरा दोहरा शतक

इस पारी की बदौलत चेतेश्वर पुजारा ने 118 साल बाद एक काउंटी सत्र में 3 दोहरे शतक लगाने वाले पहले ससेक्स खिलाड़ी बन गए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए बुधवार को एक और दोहरा शतक जड़ा. ससेक्स की ओर से मिडलसेक्स के खिलाफ पुजारा ने 368 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया. इस पारी दौरान पुजारा ने 19 चौके और दो छक्के लगाए थे.

जब ससेक्स 35 ओवर में 2 विकेट खोकर 99 रन पर था तो पुजारा ने टॉम अलसॉप के साथ तीसरे विकेट के लिए 219 रन की साझेदारी की.

इस पारी की बदौलत चेतेश्वर पुजारा ने 118 साल बाद एक काउंटी सत्र में 3 दोहरे शतक लगाने वाले पहले ससेक्स खिलाड़ी बन गए हैं. उनका अच्छा फॉर्म भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट से जारी है जहां दूसरी पारी में उन्होंने अर्धशतक बनाया था.

टॉम हेन्स के चोटिल होने के कारण पुजारा को ससेक्स की कप्तानी सौंपी गयी थी. पुजारा ने ससेक्स के साथ शुरुआत डर्बीशायर के खिलाफ दोहरा शतक के साथ की थी और इसके बाद वोस्टरशायर के खिलाफ शतक और डरहम के खिलाफ दोहरा शतक लगाया.

मई में, उन्होंने मिडलसेक्स के खिलाफ नाबाद 170 रन बनाए थे, जिससे उन्हें श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए बाहर किए जाने के बाद भारतीय टेस्ट टीम में शामिल होने में मदद मिली थी.

चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए अब तक 96 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. पुजारा ने 43.82 की औसत से 6792 रन बनाए हैं. उन्होंने 96 टेस्ट मैचों में 18 शतक और 33 अर्धशतक भी लगाएं हैं.

आपको बता दें , भारतीय टीम में वापसी करने से पहले भारतीय टेस्ट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज पुजारा पिछले कुछ समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था.


यह भी पढ़ें : ‘शाबाश मिथु’ एक दमदार शाबाशी की हकदार क्यों नहीं बन पाई


 

share & View comments