scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमखेलभारत में शतरंज क्रांति शुरू हो गई है : मैग्नस कार्लसन

भारत में शतरंज क्रांति शुरू हो गई है : मैग्नस कार्लसन

Text Size:

दुबई, 28 जून ( भाषा ) पांच बार के विश्व चैम्पियन और दुनिया के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन भारत में शतरंज में लोगों की रूचि देखकर हैरान है और उन्होंने कहा कि यह एक क्रांति की शुरूआत है जिसका आगाज विश्वनाथन आनंद ने किया था ।

कार्लसन यहां ग्लोबल शतरंज लीग खेलने आये हैं । उन्होंने कहा कि भारत से अक्सर ग्रैंडमास्टर निकल रहे हैं जो खेल के लिये अच्छा है ।

उन्होंने कहा ,‘‘भारत में शतरंज में लोगों की इतनी रूचि देखकर अच्छा लग रहा है । इतने युवा इस खेल को अपना रहे हैं । मुझे लगता है कि यह एक क्रांति का आगाज है जिसकी शुरूआत विश्वनाथन आनंद के ग्रैंडमास्टर बनने से हुई थी ।’

जीसीएल में भारत के तीन ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी, आर प्रज्ञानानंदा और डी गुकेश अल्पाइन वारियर्स टीम में है जिसके अगुवा कार्लसन हैं ।

कार्लसन ने कहा ,‘‘ ये सभी बेहतरीन खिलाड़ी हैं । उन्हें ज्यादा बताने की जरूरत नहीं पड़ती । वे अपना स्वाभाविक खेल दिखाते हैं और कोई सवाल हो तो पूछते हैं । उन्हें मेरी सलाह की ज्यादा जरूरत नहीं है ।’’

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments