scorecardresearch
Saturday, 12 October, 2024
होमखेलशतरंज ओलंपियाड: गुकेश के शानदार खेल से भारत-बी टीम ने दर्ज की लगातार पांचवीं जीत

शतरंज ओलंपियाड: गुकेश के शानदार खेल से भारत-बी टीम ने दर्ज की लगातार पांचवीं जीत

Text Size:

मामल्लापुरम (तमिलनाडु), दो अगस्त (भाषा)  युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने मंगलवार को यहां 44वें शतरंज ओलंपियाड के पांचवें चरण में बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व चैंपियनशिप के पूर्व चैलेंजर एलेक्सी शिरोव को हरा दिया, जिससे भारत-बी टीम ने चौथी वरीयता प्राप्त स्पेन को 2.5-1.5 के शिकस्त दी।

टूर्नामेंट के ओपन वर्ग में भारत-बी टीम की यह लगातार पांचवीं जीत है।

इस जीत से गुकेश ‘लाइव रेटिंग’ में विदित गुजराती को पछाड़कर विश्वनाथन आनंद और पी. हरिकृष्णा के बाद भारत में तीसरे सबसे ज्यादा रेटिंग वाले खिलाड़ी बन गए।

  टीम के अन्य मुकाबलों में बी. अधिबान ने ग्रैंड मास्टर एडुआर्डो इटुरिजागा को शिकस्त दी। जबकि निहाल सरीन ने एंटोन गुइजर को ड्रॉ पर रोक दिया।

  ओपन वर्ग में भारत-ए और भारत-सी टीमों ने क्रमशः रोमानिया और क्रोएशिया के खिलाफ 2.5-1.5 के  समान अंतर की जीत दर्ज की।

महिला वर्ग में भारत-ए टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है जिसने फ्रांस को 2.5-1.5 के अंतर से हरा कर लगातार पांचवीं सफलता हासिल की।

 तानिया सचदेव ने इस टीम के लिए एक बार फिर जीत दर्ज की जबकि  कोनेरू हम्पी, हरिका द्रोणावल्ली हरिका और आर. वैशाली ने ड्रा मुकाबले खेल अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों से अंक साझा किये।

भारत की महिला-बी टीम जॉर्जिया से 0-3 के स्कोर से हार गई, जबकि टीम सी ने ब्राजील को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया।

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments