चेन्नई, 10 अगस्त (भाषा) भारत के निहाल सरीन ने रविवार को यहां चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के चौथे राउंड में हमवतन अर्जुन एरिगैसी के खिलाफ उलटफ करके टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।
जर्मनी के ग्रैंडमास्टर विंसेंट कीमर ने नीदरलैंड के खिलाड़ी अनीश गिरि के साथ ड्रॉ खेलकर अपना अजेय क्रम जारी रखा और अंक तालिका में शीर्ष पर एक अंक की बढ़त बनाए रखी। कीमर के नाम 3.5 अंक है जबकि सरीन से हार का सामना करने वाली एरिगैसी 2.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।
एरिगैसी के खिलाफ निहाल की काफी मसक्कत के बाद सफलता मिली। सरीन ने 70वें चाल में एरिगैसी को हार मानने पर मजबूर करते हुए साल 2025 की पहली बड़ी जीत दर्ज की।
जीएम मुरली कार्तिकेयन ने जॉर्डन वैन फॉरेस्ट को हराकर तालिका में ऊपर चढ़ते हुए प्रभावित किया।
जीएम विदित गुजराती और जीएम प्रणव वी की बाजी बराबरी पर छूटी। अमेरिका के दो खिलाड़ियों जीएम अवॉन्डर लियांग और जीएम रे रॉबसन का मुकाबला भी ड्रॉ रहा।
कीमर का गिरी के साथ ड्रॉ ने उन्हें एकल बढ़त पर बनाए रखा, जबकि सरीन (1.5 अंक) की एरिगैसी पर जीत ने खिताब की दौड़ में नया रोमांच भर दिया।
भाषा आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.