scorecardresearch
Tuesday, 27 January, 2026
होमखेलचौहान ने यूएई चैलेंज में कट हासिल किया

चौहान ने यूएई चैलेंज में कट हासिल किया

Text Size:

अबु धाबी, पांच मई (भाषा) ओम प्रकाश चौहान ने शुक्रवार को यहां यूएई चैलेंज गोल्फ के दूसरे दौर में दो ओवर 74 के स्कोर के साथ पहली बार भारत के बाहर यूरोपीय चैलेंज टूर में कट हासिल किया।

चौहान ने दूसरे दौर में तीन बोगी और एक बर्डी की।

पहले दौर में तीन अंडर 69 का स्कोर बनाने वाले चौहान का कुल स्कोर एक अंडर 143 है और वह संयुक्त 39वें स्थान पर हैं।

स्कॉटलैंड के क्रेग होवी ने दूसरे दौर में पांच अंडर के स्कोर से कुल आठ अंडर के स्कोर के साथ बढ़त बना ली है। वह पहले दौर के बाद शीर्ष पर चल रहे स्पेन के इवान केंटेरो गुटिरेज (70) से एक शॉट आगे हैं।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments