scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमखेलशाश्वत और सोलंकी के शतक, पर मुंबई को पहली पारी में बढ़त

शाश्वत और सोलंकी के शतक, पर मुंबई को पहली पारी में बढ़त

Text Size:

मुंबई, 25 फरवरी (भाषा) शाश्वत रावत और कप्तान विष्णु सोलंकी के शतकों के बावजूद बड़ौदा रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में रविवार को यहां मुंबई के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल करने में नाकाम रहा।

बड़ौदा ने खेल के तीसरे दिन सुबह अपनी पारी दो विकेट पर 127 रन से आगे बढ़ाई। कल के अविजित बल्लेबाज शाश्वत (124) और सोलंकी (136) ने न सिर्फ शतक जमाए बल्कि तीसरे विकेट के लिए 174 रन की मजबूत साझेदारी भी की।

बड़ौदा ने हालांकि अपने आखिरी आठ विकेट 91 रन के अंदर गंवा दिए जिससे उसकी टीम मुंबई के 384 रन के जवाब में 348 रन पर आउट हो गई। मुंबई की तरफ से शम्श मुलानी ने 121 रन देकर चार विकेट लिए। उनके अलावा तुषार देशपांडे और तनुष कोटियान ने दो-दो विकेट हासिल किये।

मुंबई ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 21 रन बनाए थे और इस तरह से उसकी कुल बढ़त 57 रन की हो गई है। स्टंप उखड़ने के समय हार्दिक तमोर 12 और मोहित अवस्थी तीन रन पर खेल रहे थे।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments