scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमखेलकप्तानी को लेकर वॉर्नर पर लगा प्रतिबंध हटा सकते हैं सीए निदेशक

कप्तानी को लेकर वॉर्नर पर लगा प्रतिबंध हटा सकते हैं सीए निदेशक

Text Size:

सिडनी, 13 अक्टूबर ( भाषा ) कप्तानी को लेकर डेविड वॉर्नर पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटाने को लेकर क्रिकेट आस्ट्रेलिया के निदेशक विचार कर रहे हैं । एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई ।

वॉर्नर पर 2018 के गेंद से छेड़खानी मामले के बाद कप्तानी को लेकर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था । अपने कैरियर के सौ टी20 और सौ टेस्ट मैच खेलने के करीब पहुंचे वॉर्नर आस्ट्रेलिया की वनडे टीम की कप्तानी के दावेदार हैं । वह हालांकि मौजूदा नियमों के तहत कप्तानी नहीं कर सकते ।

एएपी की एक रिपोर्ट में कहा गया ,‘‘ सीए को नियमों में बदलाव करना होगा ताकि वॉर्नर पर लगा प्रतिबंध हटाया जा सके । होबार्ट में शुक्रवार को होने वाली बैठक में निदेशक इस पर बात करेंगे ।’’

सीए के चेयरमैन लाचलान हेंडरसन के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि जरूरत पड़ने पर नियमों में बदलाव किया जायेगा ।

भाषा

मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments