scorecardresearch
Monday, 13 October, 2025
होमखेलबीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप: भारतीय खिलाड़ियों का व्यक्तिगत मुकाबलों में शानदार आगाज

बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप: भारतीय खिलाड़ियों का व्यक्तिगत मुकाबलों में शानदार आगाज

Text Size:

गुवाहाटी, 13 अक्टूबर (भाषा) अल्थाजुआला हमर और वेन्नाला के की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ियों ने सोमवार को यहां बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप में अपने व्यक्तिगत अभियान की शानदार शुरुआत की।

टीम चैंपियनशिप में भारत को ऐतिहासिक कांस्य पदक दिलाने में मदद करने के बाद वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ियों को शुरुआती दौर में बाई मिली है, जबकि अन्य खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में अपने अभियान का आगाज शानदार तरीके से किया।

अल्थाजुआला मुकाबले में उतरने वाले पहले भारतीय थे और मिजोरम के इस खिलाड़ी ने युगांडा के डेनिस मुकासा को केवल 14 मिनट में 15-4, 15-4 से हराया।

 ज्ञान दत्तू टीटी ने लड़कों के एकल वर्ग में हंगरी के मिलान मेस्टरहाजी के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए  5-15, 15-7, 15-7 से जीत दर्ज की।

 एशियाई जूनियर चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता वेन्नाला ने लड़कियों के एकल वर्ग के शुरुआती दौर में आयरलैंड की सिओफ्रा फ्लिन को एकतरफा अंदाज में 15-1, 15-6 से हराया।

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments