नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने मशहूर ब्रिटिश निशानेबाज पीटर विल्सन को राष्ट्रीय ट्रैप टीम का विदेशी कोच नियुक्त किया है।
दिलचस्प बात यह है कि लंदन ओलंपिक 2012 में स्वर्ण पदक जीतने वाले विल्सन ने पिछले साल पेरिस ओलंपिक के ठीक बाद इसी पद के लिए आवेदन किया था।
एनआरएआई के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार विल्सन भारतीय ट्रैप निशानेबाजों के साथ साल में 180 दिन काम करेंगे।
अधिकारी ने शुक्रवार को पीटीआई से कहा, ‘‘फिलहाल यही स्थिति है। वह साल में 180 दिन भारत में रहेंगे, लेकिन उनका अनुबंध हर साल बढ़ाया जाएगा। ’’
इस बीच स्कीट कोच के पद के लिए रिकार्डो फिलिपेल की नियुक्ति के संबंध में बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता इतालवी खिलाड़ी को भी इस पद पर नियुक्त किए जाने की पूरी संभावना है।
भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.