बर्मिंघम, तीन अगस्त (भाषा) भारतीय मुक्केबाज नीतू गंघास और हुसामुद्दीन मोहम्मद ने बुधवार को यहां क्रमश: महिलाओं के 48 किग्रा और पुरूषों के 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर राष्ट्रमंडल खेलों में पदक पक्के कर दिये।
निजामाबाद के 28 साल के हुसामुद्दीन ने नामीबिया के ट्रायागेन नदेवेलो पर 4-1 से जीत दर्ज की और वह भारतीय मुक्केबाज नीतू की तरह अंतिम चार में पहुंच गये।
दो बार की युवा स्वर्ण पदक विजेता नीतू (21 वर्ष) को क्वार्टरफाइनल के तीसरे और अंतिम राउंड में उत्तरी आयरलैंड की प्रतिंद्वद्वी निकोल क्लाइड के स्वेच्छा से रिटायर होने (एबीडी) के बाद विजेता घोषित किया गया।
पिछले चरण के कांस्य पदक विजेता हुसामुद्दीन को हालांकि अपने मुकाबले के विभाजित फैसले में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
तीन भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, निकहत जरीन और आशीष कुमार दिन में अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेलेंगे।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.