scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमखेलयूक्रेन में फंसे छात्रों की मदद करने में जुटे हैं मुक्केबाज नीरज गोयत

यूक्रेन में फंसे छात्रों की मदद करने में जुटे हैं मुक्केबाज नीरज गोयत

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) रूस के हमले के बाद यू्क्रेन से बाहर निकलने की कोशिश में जुटे भारतीय छात्रों की परेशानी को देखते हुए भारतीय पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत अपने संपर्कों का इस्तेमाल कर संकट में फंसे लोगों की मदद करने में जुटे हैं।

गोयत ने दावा किया कि यूक्रेन के पेशेवर मुक्केबाजी सर्किट में उनके कई करीबी मित्र हैं और उनका कहना है कि वे लवीव में फंसे छात्रों की मदद कर रहे हैं।

गोयत ने अपने प्रयासों के बारे में पीटीआई से कहा, ‘‘आज शाम को एक ‘ट्रांसपोर्ट सर्विस’ के जरिये 32 छात्रों को सुरक्षित तरीके से पोलैंड ले जाया गया जिसका इंतजाम मैंने एक स्थानीय मुक्केबाजी संपर्क ओस्टाप (एक मुक्केबाजी अधिकारी) के बात करके किया। 14 और छात्र लवीव से पोलैंड की सीमारेखा के रास्ते में हैं। ’’

गोयत ने कहा कि उन्होंने एक वाट्सएप ग्रुप बनाया है जिसमें उनके दो-तीन करीबी संपर्क हैं और इनके जरिये सोशल मीडिया पर वे छात्रों की सहायता करने में जुटे हैं।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments