scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमखेलबिबियानो फर्नांडिस ने सैफ अंडर-19 चैंपियनशिप के लिए 23 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की

बिबियानो फर्नांडिस ने सैफ अंडर-19 चैंपियनशिप के लिए 23 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की

Text Size:

इटानगर, छह मई (भाषा) मुख्य कोच बिबियानो फर्नांडिस ने नौ से 18 मई तक अरुणाचल प्रदेश में होने वाली सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए 23 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की।

भारतीय टीम के 25 संभावित खिलाड़ी 30 अप्रैल को इटानगर पहुंचे थे और बेंगलुरु में शुरुआती शिविर के बाद उपमहाद्वीपीय टूर्नामेंट से पहले शहर में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

फर्नांडिस ने कहा, ‘‘हमने ट्रायल के लिए पहुंचे लगभग 50 खिलाड़ियों के साथ बेंगलुरु में एक महीने से अधिक समय पहले शुरुआत की थी। जब मैंने इन लड़कों की प्रतिभा देखी तो मुझे आश्चर्य नहीं हुआ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इन खिलाड़ियों को खोजने के लिए की गई स्काउटिंग की गुणवत्ता से बेहद खुश हूं। वहां से टीम बनाने की यह एक लंबी प्रक्रिया रही है।’’

तीन अलग-अलग मौकों पर सैफ जूनियर चैंपियनशिप जीतने वाले फर्नांडिस ने टीम को मिली अनुकूलन अवधि के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा था कि महासंघ ने हमें ऊंचाई, मैदान, मौसम और बाकी सब चीजों के अनुकूल होने के लिए जल्दी यहां बुलाया। हमने बेंगलुरु और इटानगर दोनों में कुछ अभ्यास मैच भी खेले हैं जिससे हमें एक टीम के रूप में विकसित होने में बेहद मदद मिली है।’’

भारत को नेपाल और श्रीलंका के साथ चैंपियनशिप के ग्रुप बी में रखा गया है और वह अपना अभियान नौ मई को गोल्डन जुबली स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ शुरू करेगा।

भारतीय टीम इस प्रकार है:

गोलकीपर: आरुष हरि, अहीबाम सूरज सिंह, रोहित।

डिफेंडर: आशिक अधिकारी, ताखेलंबम बंगसन सिंह, जोड्रिक अब्रांचेस, मालेमंगंबा सिंह थोकचोम, मोहम्मद कैफ, सुमित शर्मा ब्रह्मचारिमयम, सोहम उतरेजा, रोशन सिंह थंगजाम।

मिडफील्डर: डैनी मैतेई लैशराम, गुरनाज सिंह ग्रेवाल, मोहम्मद अर्बाश, निंगथौखोंगजाम ऋषि सिंह, सिंगमायम शमी।

फारवर्ड: अहोंगशांगबाम सैमसन, भरत लैरेनजाम, चफामायम रोहेन सिंह, ओमंग दोदुम, प्रशान जाजो, हेमनीचुंग लुंकिम, योहान बेंजामिन।

मुख्य कोच: बिबियानो फर्नांडिस

सहायक कोच: शफीक हसन एम

गोलकीपर कोच: दीपांकर चौधरी

स्ट्रैंथ एवं अनुकूलन कोच: चेल्स्टन पिंटो।

भाषा सुधीर पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments