जकार्ता, सात अगस्त (भाषा) गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने यहां अपने करियर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 10वीं जीत दर्ज कर भारत का एशियाई टूर में चला आ रहा चार साल का सूखा खत्म किया।
भुल्लर ने सात अंडर 65 का शानदार कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर 20 अंडर का रहा और वह 500,000 डॉलर पुरस्कार राशि के मंडिरी इंडोनेशिया ओपन जीतने में सफल रहे।
उन्होंने दो शॉट्स की बढ़त से यह टूर्नामेंट जीता जिसमें उन्होंने हमवतन राशिद खान (68) और स्टीव ल्यूटन (64) को पछाड़ा।
पिछली बार खालिन जोशी ने 2018 में यहां पैनासोनिक ओपन में खिताबी जीत दर्ज की थी।
यह भुल्लर का 10वां एशियाई टूर खिताब था जो किसी भारतीय की सबसे ज्यादा ट्राफियां हैं। वह साथ ही इस प्रतियोगिता में तीसरी बार खिताब जीतने वाले पहले भारतीय गोल्फर भी बन गये। उन्होंने 2013 और 2016 में भी यहां खिताब जीता था।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह कोर्स काफी पसंद है। ’’
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.