जयपुर, तीन अगस्त (भाषा) हरियाणा के भवनीश मेंदीरत्ता और मध्य प्रदेश की नीरू ने बुधवार को यहां शॉटगन प्रतियोगिताओं के लिए राष्ट्रीय चयन ट्रायल के पहले दिन क्रमश: पुरुष और महिला ट्रैप में बढ़त बना ली।
भवनीश ने शपथ भारद्वाज, लक्ष्य श्योराण और काइनन चेनाई के समान 72 अंक जुटाए लेकिन काउंटबैक के आधार पर शीर्ष पर रहे। गुरुवार को क्वालीफाइंग के दो और दौर होंगे।
महिलाओं के वर्ग में नीरू ने राज्य की अपनी साथी प्रगति दुबे पर बढ़त बना ली है। नीरू ने 70 जबकि प्रगति ने 67 अंक जुटाए।
सबीरा हारिस ने भी 67 अंक जुटाए लेकिन काउंटबैक में वह तीसरे स्थान पर रहीं।
शपथ और सबीरा ने क्रमशः जूनियर पुरुष और महिला ट्रैप स्पर्धा में बढ़त बना ली है।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.