scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमखेलभारतीय मुक्केबाजों की अगली पीढ़ी तैयार करने के लिये एशियाई दिग्गजों को आमंत्रित करेगा बीएफआई

भारतीय मुक्केबाजों की अगली पीढ़ी तैयार करने के लिये एशियाई दिग्गजों को आमंत्रित करेगा बीएफआई

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) देश के युवा और जूनियर मुक्केबाजों के कौशल को निखारने के लिये उन्हें प्रशिक्षण देने और उनके खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिये मुक्केबाजी में खासा वर्चस्व रखने वाले कजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान जैसे देशों को आमंत्रित करने के लिये तैयार है।

बीएफआई ने अम्मान, जॉर्डन में हाल ही में समाप्त हुई एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 15 स्वर्ण सहित 39 पदक जीतने वाले भारतीय मुक्केबाजी दल के लिये यहां आयोजित सम्मान समारोह में यह घोषणा की।

भारत ने एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप की पदक तालिका में क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। इन प्रतियोगिताओं में भारत, ईरान, कजाकिस्तान, मंगोलिया, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान सहित 21 देशों के 352 मुक्केबाजों ने भाग लिया था।

बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, ‘‘मैं युवा और जूनियर एशियाई चैंपियनशिप में प्रत्येक पदक विजेता को बधाई देता हूं। मुझे विश्वास है कि शीर्ष एशियाई देशों के मुक्केबाजों के खिलाफ खेलने से उन्हें अच्छा अनुभव मिलेगा।’’

इस कार्यक्रम में भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान और एशियाई चैंपियन पूजा रानी भी शामिल थे।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments