मडगांव, छह अप्रैल (भाषा) करिश्माई खिलाड़ी सुनील छेत्री के अंतिम क्षणों में किये गये गोल की मदद से बेंगलुरू एफसी ने रविवार को यहां दूसरे चरण के सेमीफाइनल में एफसी गोवा को 3-2 के कुल अंतर से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
एफसी गोवा ने सेमीफाइनल के दूसरे चरण में बेंगलुरू एफसी को 2-1 से हराया लेकिन बेंगलुरु की टीम ने बेहतर गोल अंतर के आधार पर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बेंगलुरु एफसी दो चरण वाले सेमीफाइनल के पहले मैच में गोवा की टीम को 2-0 से हराया था।
अनुभवी स्ट्राइकर सुनील को निर्णायक गोल करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मैच का पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद 49वें मिनट में बोर्जा हेरारा ने एफसी गोवा को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 (कुल गोल अंतर 1-2) कर दिया। अर्मांडो सादिकु ने इसके बाद 88वें मिनट में इस सत्र के अपने दसवां गोल से टीम की बढ़त को दोगुना करने के साथ कुल गोल अंतर को 2-2 कर दिया।
छेत्री ने स्टॉपेज टाइम के दौरान 90+2वें मिनट में बेंगलुरु का खाता खोला जिससे टीम वापसी करने में सफल रही। इस गोल से बेंगलुरु की कुल बढ़त 3-2 हो गयी। यह मौजूदा सत्र में छेत्री का 14वां गोल था।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.