scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमखेलइंटर काशी से हारकर बेंगलुरू एफसी कलिंगा सुपर कप से बाहर

इंटर काशी से हारकर बेंगलुरू एफसी कलिंगा सुपर कप से बाहर

Text Size:

भुवनेश्वर, 23 अप्रैल (भाषा) इंटर काशी ने बेंगलुरू एफसी को पेनल्टी शूटआउट में हराकर सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और क्वार्टर फाइनल में जगह भी बना ली ।

निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1 . 1 से बराबर थी । रियान विलियम्स ने बेंगलुरू एफसी के लिये 61वें मिनट में गोल दागा लेकिन इंटर काशी के लिये मतीजा बाबोविच ने 87वें मिनट में बराबरी का गोल किया ।

पेनल्टी शूट आउट में इंटर काशी ने 5 . 3 से जीत दर्ज की ।

इंटर काशी के लिये डेविड मुनोज, बिजोय, निकोला स्टोजानोविच, अरित्रा दास और बाबोविच ने गोल किया । वहीं बेंगलुरू के लिये रियान विलियम्स, सुनील छेत्री और जॉर्ज परेरा डियाज ने गोल दागे ।

एक अन्य मैच में मुंबई सिटी एफसी ने चेन्नयिन एफसी को 4 . 0 से हराया ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments