scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमखेलदबंग दिल्ली को हराकर बेंगलुरु बुल्स सेमीफाइनल में

दबंग दिल्ली को हराकर बेंगलुरु बुल्स सेमीफाइनल में

Text Size:

हैदराबाद, 13 दिसंबर (भाषा) बेंगलुरु बुल्स ने दमदार प्रदर्शन करके मंगलवार को यहां एलिमिनेटर के एकतरफा मुकाबले में दबंग दिल्ली को 56-24 से करारी शिकस्त देकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

बेंगलुरु बुल्स की जीत के नायक भरत (15 अंक) और विकास कंडोला (13 अंक) रहे।

सेमीफाइनल में बेंगलुरु बुल्स का सामना 15 दिसंबर को जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा।

बेंगलुरु की टीम ने शुरू से अपना दबदबा बनाया और बढ़त हासिल की। उसने पहले हाफ के बाद 31-14 की मजबूत बढ़त हासिल कर रखी थी। उसने दूसरे हाफ में भी अच्छा प्रदर्शन किया और दबंग दिल्ली को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments