पुणे, 29 अक्टूबर (भाषा) भरत के शानदार प्रदर्शन के बूते बेंगलुरू बुल्स ने शनिवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के रोमांचक मुकाबले में दबंग दिल्ली पर 47-43 से जीत दर्ज की।
एक अन्य मैच में गुजरात जायंट्स ने तेलुगु टाइटन्स को 30-19 से शिकस्त दी।
भरत ने 20 अंक जुटाकर बेंगलुरू बुल्स के लिये चमकदार प्रदर्शन किया।
पहले हाफ में बेंगलुरू की टीम 27-18 से बढ़त बनाये थी।
हालांकि फिर दोनों टीमें बराबरी पर पहुंच गयी थी लेकिन बेंगलुरू ने अंत में मैच जीत लिया।
गुजरात जायंट्स ने तेलुगु टाइटन्स के खिलाफ दूसरे हाफ में बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसमें उसके लिये राकेश, सौरव गुलिया और प्रतीक दहिया ने छह-छह अंक जुटाये।
भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.