scorecardresearch
Friday, 23 January, 2026
होमखेल‘बीच सॉकर’ राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन फरवरी में सूरत में होगा

‘बीच सॉकर’ राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन फरवरी में सूरत में होगा

Text Size:

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) ‘बीच सॉकर (फुटबॉल)’ राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के उद्घाटन सत्र का आयोजन अगले साल फरवरी में होगा।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की ‘बीच सॉकर’ समिति ने मंगलवार को एक उप-समिति के गठन की सिफारिश की जो फरवरी के पहले पखवाड़े में टूर्नामेंट की मेजबानी के परिचालन पहलुओं पर गौर करेगी।

समिति ने एआईएफएफ सचिवालय से बीच सॉकर के लिए नियम तैयार करने और सभी राज्य संघों को टूर्नामेंट के लिए अपनी प्रविष्टि भेजने के लिए आमंत्रित करने को कहा है।

एआईएफएफ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ समिति ने यह भी महसूस किया कि बीच सॉकर के खिलाड़ी नियमित फुटबॉलरों से अलग होने चाहिए और जो खिलाड़ी संतोष ट्रॉफी, इंडियन सुपर लीग और आई-लीग जैसे पेशेवर टूर्नामेंट के लिए पंजीकृत हैं, उन्हें इसमें भाग लेने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। ’’

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments