scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमखेलबीसीसीआई ने राष्ट्रीय टीम के मुख्य प्रायोजन अधिकारों के लिये टेंडर बुलाये

बीसीसीआई ने राष्ट्रीय टीम के मुख्य प्रायोजन अधिकारों के लिये टेंडर बुलाये

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 जून ( भाषा ) बीसीसीआई ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य प्रायोजन अधिकारों के लिये टेंडर बुलाये हैं । पिछले प्रायोजक रहे बायजू ने पिछले वित्तीय वर्ष के अंत में बीसीसीआई का साथ छोड़ा था ।

अपनी ब्रांडिंग में कटौती करने वाले बायजू ने भारतीय पुरूष टीम की जर्सी में आगे अपने लोगो के लिये साढे तीन करोड़ डॉलर का करार किया था ।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा,‘‘ बीसीसीआई ने राष्ट्रीय टीम के मुख्य प्रायोजन अधिकारों के लिये बोलियां आमंत्रित की है ।’’

बोली लगाने के लिये दस्तावेज पांच लाख रूपये देकर लिया जा सकता है और यह फीस वापिस नहीं होगी । इसे खरीदने की आखिरी तारीख 26 जून है ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments