गक्बेरहा, 10 अप्रैल (भाषा) दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां बांग्लादेश को जीत के लिए 413 रन का लक्ष्य देने के बाद 27 रन तीन विकेट झटक कर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली।
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 236 रन की बड़ी बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी छह विकेट पर 176 रन पर घोषित की। इसके बाद बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 9.1 ओवर में 27 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिये। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने दो और सिमोन हार्पर ने एक विकेट लिया।
बांग्लादेश ने इससे पहले, दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 139 रन से की लेकिन उसकी पूरी पारी 217 रन पर सिमट गयी। पिछले दिन के नाबाद बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (51) और यासिर अली (46) की छठे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी टूटने के बाद पारी लड़खड़ा गयी।
दक्षिण अफ्रीका के लिए हार्मर और वियान मुल्डर ने तीन-तीन जबकि महाराज और डुआने ओलीवियर ने दो-दो विकेट लिये।
पहली पारी में 236 रन की बढ़त लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में तेजी से रन बनाये। टीम के लिए सारेल एरवी ने 41 जबकि विकेटकीपर कायल वेरेने ने 30 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाये।
पहली पारी में छह विकेट लेने वाले ताइजुल इस्लाम ने दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए तीन विकेट लिये।
अभी दो दिन का खेल बाकी है और बांग्लादेश को श्रृंखला में 2-0 की हार से बचने के लिए और 386 रन बनाने होगे।
भाषा आनन्द पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.