चेन्नई, 27 अक्टूबर (भाषा) बांग्लादेश एकादश ने गुरूवार को यहां चार दिवसीय मैच में फॉलोऑन देने के बाद तमिलनाडु क्रिकेट संघ एकादश का स्कोर तीसरे दिन स्टंप तक दूसरी पारी में छह विकेट पर 133 रन कर शिकंजा कस दिया।
बांग्लादेश ने पहली पारी के आधार पर 259 रन की बढ़त हासिल की थी।
पहली पारी में सात विकेट पर 82 रन के स्कोर से खेलने उतरी तमिलनाडु की टीम अपने स्कोर में केवल 11 रन ही जोड़ सकी। रेजाऊर रहमान रजा ने दो विकेट लेकर कुल पांच विकेट झटके।
बायें हाथ के स्पिनर मोहम्मद ताइजुल इस्लाम ने 40 रन देकर चार विकेट झटके।
बांग्लादेश एकादश ने पहली पारी नौ विकेट पर 349 रन बनाकर घोषित की थी जिसमें कप्तान मोहम्मद मिथुन ने 156 रन की नाबाद पारी खेली थी।
फॉलोऑन दिये जाने के बाद तमिलनाडु क्रिकेट संघ एकादश की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे दिन छह विकेट गंवा दिये थे। स्टंप तक आदित्य गणेश 41 रन बनाकर खेल रहे थे।
भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.