scorecardresearch
Monday, 24 November, 2025
होमखेलबैसोया संयुक्त आठवें स्थान पर रहे

बैसोया संयुक्त आठवें स्थान पर रहे

Text Size:

लिंकोऊ (चीनी ताइपे), 25 सितंबर (भाषा) भारत के हनी बैसोया अंतिम दौर में पांच अंडर 67 के शानदार स्कोर के साथ रविवार को यहां लिंकोऊ अंतरराष्ट्रीय गोल्फ एवं कंट्री क्लब में सात लाख डॉलर इनामी यींगदर टीपीसी टूर्नामेंट में संयुक्त आठवें स्थान पर रहे।

राशिद खान (68) और अजितेष संधू (68) भी संयुक्त आठवें स्थान पर रहे। तीनों का स्कोर 12 अंडर 276 रहा।

संधू ने बोगी रहित स्कोर बनाया जबकि राशिद ने आठ बर्डी की लेकिन दो बोगी और एक डबल बोगी कर गए।

अन्य भारतीयों में एस चिकारंगप्पा (70) संयुक्त 18वें जबकि शिव कपूर (70) और राहिल गंगजी (70) संयुक्त 29वें स्थान पर रहे। वीर अहलावत (69) संयुक्त 36वें जबकि एसएसपी चौरसिया (72) और उदयन माने (70) संयुक्त 42वें स्थान पर रहे।

करणदीप कोच्चर (72) और मनु गंडास (72) ने संयुक्त 49वां जबकि अमनराज ने (73) ने संयुक्त 74वां स्थान हासिल किया।

आस्ट्रेलिया के ट्रेविस स्मिथ ने दो शॉट की बढ़त के साथ एशियाई टूर पर अपना पहला खिताब जीता। उन्होंने अंतिम दौर में छह अंडर 66 के स्कोर से कुल 19 अंडर का स्कोर बनाया।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments