बर्मिंघम, तीन जुलाई (भाषा) शानदार लय में चल रहे जॉनी बेयरस्टो के आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को लंच तक छह विकेट पर 200 रन बना लिये।
बारिश के कारण पहले सत्र के खेल को रोकना पड़ा और उसी समय अंपायरों ने लंच की घोषणा कर दी। इंग्लैंड की टीम भारत की पहली पारी के 416 रन के स्कोर से अभी 216 रन पीछे है और उसके चार विकेट बचे हुए है।
बेयरस्टो शनिवार को 53 गेंद पर 12 रन बनाये थे लेकिन रविवार को उन्होंने पिछले कुछ टेस्ट मैचों की तरह एक बार फिर आक्रामक रूख अपनाते हुए अब तक 107 गेंद की पारी में 91 रन बना लिये। उनके साथ विकेटकीपर सैम बिलिंग्स सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
बेयरस्टो ने कप्तान बेन स्टोक्स (25) के साथ छठे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की। शारदुल ठाकुर की गेंद पर कप्तान जसप्रीत बुमराह ने डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ स्टोक्स की 36 गेंद की पारी को खत्म किया।
इस विकेट से पहले इंग्लैंड ने पारी के 33वें से 36वें ओवर में सात चौके लगाये और स्टोक्स को दो जीवनदान मिले। इंग्लैंड के कप्तान के गगनचुंबी शॉट को शारदुल लपकने में नाकाम रहे और इसके बाद उनकी गेंद पर बुमराह ने आसान कैच टपकाया। बुमराह ने इसके बाद हालांकि शानदार कैच पकड़ कर स्टोक्स को बड़ी खेलने का मौका नहीं दिया।
दूसरे दिन के खेल के दौरान संघर्ष करने वाले बेयरस्टो को तीसरे दिन शुरुआती 20 मिनट के खेल के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बेयरस्टो की बल्लेबाजी पर कुछ टिप्पणी की और इंग्लैंड के बल्लेबाज ने अपने खेलने का अंदाज बदल दिया।
बेयरस्टो ने मिड ऑफ और मिड विकेट के ऊपर से कुछ अच्छे चौके लगाये। उन्होंने मोहम्मद सिराज और शारदुल के खिलाफ छक्के भी जड़े। बेयरस्टो ने अब तक 12 चौके और दो छक्के लगाये।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.