scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमखेलबादल को टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स चैम्पियनशिप में बढत

बादल को टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स चैम्पियनशिप में बढत

Text Size:

पंचकुला, छह अक्टूबर ( भाषा ) बांग्लादेश के बादल हुसैन ने टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स गोल्फ चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में चंडीगढके युवराज सिंह संधू पर एक स्ट्रोक की बढत बना ली है ।

बादल का कुल स्कोर 16 अंडर 200 रहा जबकि युवराज 15 अंडर 201 के साथ दूसरे स्थान पर हैं ।

कल रात शीर्ष पर चल रहे जमाल हुसैन श्रीलंका के एन थंगराजा के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं । पांचवें स्थान पर चंडीगढ के अभिजीत सिंह चड्ढा और पीजीटीआई आर्डर आफ मेरिट में शीर्ष पर काबिज अजितेष संधू , बेंगलुरू के खलिन जोशी और गुरूग्राम के मनु गंडास हैं ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments