scorecardresearch
Sunday, 14 September, 2025
होमखेलआयुष, दिलशाद, प्रयास ने अंडर-23 पुरुषों की अंतरराज्यीय बहु दिवसीय मैच में जीत दिलाई

आयुष, दिलशाद, प्रयास ने अंडर-23 पुरुषों की अंतरराज्यीय बहु दिवसीय मैच में जीत दिलाई

Text Size:

पुडुचेरी, सात सितंबर (भाषा) बंगाल ने हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत रविवार को यहां अंडर-23 पुरुष अंतरराज्यीय बहु दिवसीय टूर्नामेंट (सीचेम ट्रॉफी) में झारखंड को 117 रनों से हराया।

आयुष कुमार सिंह (165 नाबाद) की शानदार पारी की बदौलत बंगाल नौ विकेट पर 264 रन का स्कोर बनाया। जवाब में झारखंड की टीम 54.4 ओवर में नौ विकेट पर 147 रन ही बना सकी।

बंगाल की ओर से गेंदबाजी में दिलशाद खान (34 रन पर चार विकेट) और प्रयास रे बर्मन (46 रन पर तीन विकेट) ने शानदार प्रदर्शन किया। हर्ष देव गौतम और जीत ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।

आयुष को शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

भाषा   आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments