scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमखेलएक्सेलसेन, यामागुची इंडिया ओपन फाइनल में

एक्सेलसेन, यामागुची इंडिया ओपन फाइनल में

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन और जापान की अकाने यामागुची ने शनिवार को यहां अपना दबदबा जारी रखते हुए इंडिया ओपन सुपर 750 के फाइनल में प्रवेश किया जिससे दोनों अपने लगातार खिताब की दौड़ में बरकरार हैं।

महिला एकल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी यामागुची ने थाईलैंड की गत चैम्पियन सुपानिदा काटेथोंग को 21-17 21-16 से मात दी और अपने लगातार फाइनल में जगह बनायी।

वहीं दुनिया के नंबर एक एक्सेलसेन ने पुरूष वर्ग में इंडोनेशिया के चौथे वरीय जोनाथन क्रिस्टी को 21-6 21-12 से पराजित किया।

फाइनल में यामागुची का सामना कोरिया की सनसनी अन सीयंग से होगा जो पिछले हफ्ते मलेशिया ओपन सुपर 750 फाइनल का दोहराव होगा।

एक्सेलसेन खिताबी भिड़ंत ममें कुनलावुत वितिदसर्ण के सामने होंगे।

मिश्रित युगल में वांग यि लियू और हुआंग डोंग पिंग की चौथी वरीय चीनी जोड़ी ने किम वोन हो और जियोंग ना युन की कोरियाई जोड़ी को 21-15 12-21 21-19 से हराकर फाइनल में जगह बनायी जिसमें उनकी टक्कर युता वाटानबे और अरिसा हिगाशिनो की तीसरी वरीय जोड़ी से होगी।

इस जापानी जोड़ी ने 59 मिनट तक चले सेमीफाइनल में झेंग सि वेई और हुआंग या कियोंग की दुनिया की नंबर एक जोड़ी को 21-18 18-21 21-14 से हराकर उलटफेर किया था।

 भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments